Vishwakarma Social Awareness Conference and Holi Milan Ceremony Held in Maharajganj विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए भरी हुंकार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVishwakarma Social Awareness Conference and Holi Milan Ceremony Held in Maharajganj

विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए भरी हुंकार

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की ओर से नगर के एक हाल

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 March 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए भरी हुंकार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की ओर से नगर के एक हाल में विश्वकर्मा सामाजिक चेतना सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के दिग्गजों ने शिरकत कर समाज को आगे बढ़ाने को लेकर मंथन किया।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की समाज में अधिक भगागीदारी है। लेकिन संगठन के अभाव के कारण दूसरे लोग राज कर रहे हैं। हमें किसी जाति का विरोध नहीं करना है। सब अपनी जगह सही हैं। लेकिन हमें उन जातियों से सीखना चाहिए। हम सबको समाजिक चेतना जागृत करना होगा। राजनीतिक क्षेत्र से लेकर नौकरी क्षेत्र में भी विश्वकमा समाज की भागीदारी संतोषजनक नहीं है। कम संख्या होकर भी तेजी से आगे बढ़ रही अन्य जातियों से सीख लेने की जरूरत है।

राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री व इलाहाबाद के अधिवक्ता डॉ. राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण विश्वकर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी भी बेहद कम है। बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देना होगा। सहायक निबंधक पीसीएफ राकेश शर्मा,डॉ. श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी वर्मा, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद प्रकाश वर्मा, महाश्रय शर्मा, नगर पंचायत पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वमी, रामप्यारे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर व विश्वकर्मा पूजन के साथ हुआ। इस दौरान लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति कर जागरूक भी किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध वर्मा, महामंत्री अनिल वर्मा, अशोक वर्मा, राजेश्वर वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अच्छे लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन मंडल महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।