लेहड़ा मंदिर में गोरखपुर से पूजा करने आई मां-बेटियों पर लाठी-डंडा से हमला
Maharajganj News - गोरखपुर की उषा देवी अपनी चार बेटियों के साथ लेहड़ा मंदिर में मन्नत चढ़ाने गई थीं। मंदिर के पास ठहरने को लेकर विवाद के दौरान उन पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे सभी घायल हो गए। पुलिस...

बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लेहड़ा मंदिर परिसर में चार बेटियों के साथ मन्नत की कड़ाही चढ़ाने गोरखपुर से आई महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से वार से महिला व उसकी चारों बेटियां घायल हो गई। इलाज के लिए पांचों को बृजमनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। पहले लोकल पुलिस प्रकरण में कार्रवाई के नाम पर आनाकानी कर रही थी, लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद घायल गोरखपुर की महिला की तहरीर पर एक महिला व उसके पति, पुत्र व बेटी के खिलाफ बृजमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धर्मेन्द्र नाम के आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर के इस्माइलपुर की रहने वाली उषा देवी पत्नी अमरनाथ शनिवार की शाम को अपनी चार बेटियों के साथ लेहड़ा मंदिर में दर्शन करने आई। रविवार की सुबह कड़ाही चढ़ाने के लिए मंदिर के समीप डेरा ढूंढने लगी। एक डेरा की मालकिन महिला व उसके बच्चियों को ठहरने के लिए पांच सौ रुपया की मांग कर रही थी। बगल में सस्ते दर पर ठिकाना मिलने से पहली डेरा की मालकिन व उसके परिजनों ने गोरखपुर की महिला व उसकी बेटियों के साथ विवाद शुरू कर दिया।
लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसस महिला व उसकी चारों बेटियां घायल हो गई। इससे सनसनी मच गई। घायल महिला व उसकी बेटियों को इलाज के लिए बृजनमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला का कहना है कि मारपीट की घटना का पुलिस पहले संज्ञान ही नहीं ले रही थी। आरोप है कि पुलिस भी आरोपितों से मिली हुई है। मंदिर परिसर में रहने के नाम पर वहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से धन उगाई करते हैं। इससे मंदिर परिसर के अलावा पुलिस-प्रशासन की भी छवि धूमिल हो रही है।
थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में गोरखपुर के इस्माइलपुर निवासी उषा पत्नी अमरनाथ की तहरीर पर आरोपित धर्मेंद्र पुत्र रामहित, उषा पत्नी धर्मेंद्र, राहुल पुत्र धर्मेंद्र, वंदना पुत्री धर्मेंद्र निवासी दुर्गापुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक आरोपित धर्मेंद्र पुत्र रामहित निवासी दुर्गापुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दुर्गापुर गांव के ही रहने वाले हैं आरोपित:
प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा मंदिर ग्राम पंचायत दुर्गापुर में स्थित है। गोरखपुर की महिला श्रद्धालु से मारपीट करने करने वाले आरोपित दुर्गापुर ग्राम पंचायत के के ही निवासी हैं। मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया झोपड़ी का डेरा कुछ ग्राम पंचायत की भूमि पर है कुछ वन विभाग की भूमि पर है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत डेरा का किराया वसूलता है। वन भूमि पर भी अवैध कब्जा कर डेरा बनाया गया है। आए दिन श्रद्धालुओं को ठहराने को लेकर विवाद की बातें सामने आती रहती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।