बाइक सवार युवक को रास्ते में घेरकर अज्ञात लोगों ने मारा-पीटा, रेफर
Maharajganj News - निचलौल के सिरौली पेट्रोल पम्प के पास शनिवार रात एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने घेरकर मारा। युवक का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। परिजनों ने उसे निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर सिरौली पेट्रोल पम्प के पास शनिवार की रात में बाइक से आ रहे एक युवक को कुछ लोगों ने घेरकर मारा पीटा। इस दौरान उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।
निचलौल क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासी शत्रुध्न मिश्र का घर बरगदवा थाना क्षेत्र के सिहाभार में भी है। वह अपनी बाइक से रात में सिहाभार से सिरौली आ रहा था। इस बीच दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने उसे सिरौली पेट्रोल पम्प के पास रास्ते में घेरकर मारा पीटा। इस दौरान उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी एसओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी ओवरटेक करने की बात को लेकर मारपीट हुई है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।