अभिलेख न देने पर दो दुकानों के खाद लाइसेंस निलंबित
Mainpuri News - मैनपुरी। जिले में टॉप-20 बायर्स यूरिया का सत्यापन कृषि विभाग द्वारा कराया गया है। जिसमें दो दुकानदारों ने यूरिया की बिक्री के संबंध में आवश्यक निर्देश

जिले में टॉप-20 बायर्स यूरिया का सत्यापन कृषि विभाग द्वारा कराया गया है। जिसमें दो दुकानदारों ने यूरिया की बिक्री के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन नहीं किया। खाद बिक्री से संबंधित अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए। जिस पर कृषि अधिकारी ने दोनों ही दुकानों के खाद लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो दुकान के लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि टॉप-20 बायर्स यूरिया के सत्यापन में मै. शेख फर्टिलाइजर सिकंदरपुर, मै. कृष्णा खाद भंडार करहल के संचालकों ने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए।
इन्हें कई बार सूचना दी गई। नोटिस भी दिया गया। अनुचित ढंग से खाद की बिक्री करने पर दोनों दुकानों के खाद लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। सात दिन के अंदर दुकानदारों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।