Celebrating Mahavir Swami s Teachings at St Mary s School सेंट मेरीज स्कूल में महावीर स्वामी को किया याद, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCelebrating Mahavir Swami s Teachings at St Mary s School

सेंट मेरीज स्कूल में महावीर स्वामी को किया याद

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के सेंट मेरीज स्कूल की आश्रम रोड स्थित शाखा पर महावीर स्वामी को याद किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 9 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
सेंट मेरीज स्कूल में महावीर स्वामी को किया याद

शहर के सेंट मेरीज स्कूल की आश्रम रोड स्थित शाखा पर महावीर स्वामी को याद किया गया। रानी लक्ष्मीबाई सदन से कक्षा 10 की छात्रा रौनक पांडेय ने प्रार्थना स्थल पर महावीर स्वामी के सिद्धांतों के विषय में बताया। महाराजा तेजसिंह सदन से कक्षा दस के छात्र सक्षम गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों का हम सभी को अनुकरण करना चाहिए। रवींद्र नाथ टैगोर सदन से कक्षा आठ की छात्रा शिवांशी ने बताया कि महापुरुषों की विचारधाराएं जीवन का कल्याण करती हैं। स्वामी विवेकानंद सदन से कक्षा आठ की छात्रा इशिता ने बताया कि धन्य है हमारी वसुंधरा जहां महावीर जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् सदन से कक्षा आठ की छात्रा वैष्णवी ने बताया कि महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चल कर जीवन की सार्थकता संभव है। शिक्षिका सपना गुप्ता ने कहा कि हम सभी धन्य हैं कि महावीर स्वामी प्रत्येक भारत वासी के प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानाचार्या मनोरमा ने कहा कि भारत वर्ष वह धन्य वसुंधरा है जहां भगवान महावीर जैसे अनेक मनीषियों ने जन्म लिया है। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्या जॉली जॉर्ज, कमलेश गेरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।