धांधली की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
भगवानपुर के बहबलपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जिला विकास अधिकारियों की टीम ने जांच की। टीम ने दो घंटे तक ग्राम पंचायत के सदस्यों से अभिलेखों की पड़ताल की और शिकायतकर्ताओं से पक्ष...

भगवानपुर, संवाददाता। ग्राम विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जिला विकास स्तर के अधिकारियों की एक टीम बुधवार को बहबलपुर गांव पहुंची। टीम ने दो घंटे तक ग्राम पंचायत के कई जिम्मेदार लोगों के समक्ष विकास कार्यों से संबंधी अभिलेखों की पड़ताल की। जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ता और विपक्षी लोगों से पक्ष जानने का प्रयास किया। क्षेत्र के बहबलपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली होने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने जिला मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत कर जांच की मांग की थी। बुधवार के दिन परियोजना निदेशक के एन तिवारी और डीपीआरओ अतुल प्रताप के नेतृत्व में एक टीम दोपहर के समय बहबलपुर ग्राम पंचायत दफ्तर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।