मरीजों, तीमारदारों को मिलेगा ओआरएस घोल
Mainpuri News - मैनपुरी के जिला अस्पताल में हीटवेब से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। कूलर और एसी लगाने के बाद, ओआरएस घोल का पानी मरीजों और तीमारदारों को दिया जा रहा है। पहले दिन लगभग 50 लोगों ने ओआरएस पानी...

मैनपुरी। हीटवेब से निपटने के लिए जिला अस्पताल में इंतजाम किए जा रहे हैं। वार्डों में कूलर, एसी लगवाने के बाद जिला अस्पताल में ओआरएस पानी का काउंटर खोला गया है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओआरएस घोल युक्त पानी पिलाया जाएगा। यहां मरीज के साथ तीमारदार भी पानी पी सकते हैं। जनपद में बीते दिनों भीषण गर्मी पड़ी तो जिला अस्पताल के साथ ही अन्य विभागों में गर्मी से निपटने के लिए इंतजाम शुरू हो गए हैं। खराब पड़े पंखे, कूलर सही कराए गए। जिला अस्पताल में भी कूलर लगवाए गए। जिला अस्पताल के मैन गेट से घुसते ही हॉल में ओआरएस घोल का काउंटर खोला गया है। इस काउंटर पर दो स्वास्थ्यकर्मी तैनात की गई हैं। ये स्वास्थ्यकर्मी मरीजों, तीमारदारों को ओआरएस घोल युक्त पानी पिलाएंगी साथ ही पानी पीने वाले लोगों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। शुक्रवार से ओआरएस घोल पानी मरीजों को पिलाया गया। पहले दिन लगभग 50 लोगों ने ओआरएस पानी पीया।
मरीजों में होती है पानी की कमी
सीएमएस डा. मदनलाल ने बताया कि हीटवेब से निपटने के लिए सभी इंतजाम होंगे। गर्मी के दिनों में मरीजों के शरीर में अक्सर पानी की कमी हो जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए ही ओआरएस घोल पानी का काउंटर लगाया गया है। यहां मरीज और तीमारदार पानी पी सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।