पीड़ितों को दिलाया जाए जमाधन वापस
Mainpuri News - मैनपुरी। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के नेतृत्व में मंगलवार को अभिकर्ता व जमाकर्ताओं ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय प

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के नेतृत्व में मंगलवार को अभिकर्ता व जमाकर्ताओं ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर करोड़ों रुपया ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। बताया कि पूरे भारत में 3 लाख जमा योजनाएं चल रही थी। जिन्हें केंद्र व राज्य सरकार ने बंद कर दिया है। संसद ने सर्वसम्मति से पीड़ितों को जमाधन के दो से तीन गुना भुगतान की जिम्मेदारी सरकार को दी थी। लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जिसको लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार वर्षों से लगातार सत्याग्रह करता चला आ रहा है। पीड़ित अतर सिंह वर्मा, राधेश्याम, चंद्रभान सिंह, प्रेम सिंह, सुधीर कुमार, अरविंद कुमार, सिलेटी सिंह, ताराचंद्र आदि ने डीएम से जमाधान दिलाए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।