Line Man Falls from Pole While Repairing High Tension Line Power Outage Lasts 6 Hours लाइनमैन खंभे से गिरा, छह घंटे रही बिजली गुल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLine Man Falls from Pole While Repairing High Tension Line Power Outage Lasts 6 Hours

लाइनमैन खंभे से गिरा, छह घंटे रही बिजली गुल

Mainpuri News - बरनाहल। हाईटेंशन लाइन पर हुए फाल्ट को ठीक करते समय बिजली लाइनमैन पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
लाइनमैन खंभे से गिरा, छह घंटे रही बिजली गुल

हाईटेंशन लाइन पर हुए फाल्ट को ठीक करते समय बिजली लाइनमैन पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। घटना के चलते लगभग 6 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित बनी रही। जिससे लोगों को परेशानी हुई। रविवार की सुबह 6 बजे के करीब अचानक बिजली चली गई। बिजली केंद्र के कर्मचारियों को फाल्ट होने की जानकारी मिली तो फाल्ट की तलाश में पैट्रोलिंग शुरू करा दी गई। पैट्रोलिंग के दौरान सैफई के निकट फाल्ट होने की जानकारी मिली तो असरोही बिजली केंद्र पर तैनात लाइनमैन नरेंद पुत्र महेश चंद्र साथियों के साथ बरनाहल असरोही लाइन पर फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करने लगा।

इसी दौरान वह किसी तरह नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसे आगरा भेज दिया गया। इस घटनाक्रम के चलते फाल्ट को ठीक करके लाइन चालू करने का काम प्रभावित हो गया। लगभग 6 घंटे बिजली नहीं आई। जिससे गर्मी के इस मौसम में लोगों को परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।