सभी रोगों की एक दवाई हंसना सीखो मेरे भाई...
Mainpuri News - मैनपुरी। पतंजलि योग समिति की ओर से श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में योगाभ्यास कराया जा रहा है।

पतंजलि योग समिति की ओर से श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में योगाभ्यास कराया जा रहा है। सोमवार की सुबह आए लोगों को योग क्रियाएं कराई गईं। योगाचार्य विपिन आर्य ने मंत्रोचारण के साथ योग सत्र की शुरुआत की। उन्होंने शरीर को डिटॉक्स करने के लिए 15 से 20 मिनिट योग, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार का अभ्यास और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगीर के साथ साथ हास्यासन कराया। पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला पतंजलि की प्रभारी श्रीदेवी राजपूत ने कहा कि आज की जरूरत है कि हम सभी को राष्ट्रवादी, मानवतावादी, आध्यात्मवाद को केंद्र में रखकर भोग और भाग्यवादी से दूर रहें, नहीं तो यह वादी शरीर और समाज दोनों के लिए हानि है। सुमन चौहान ने कहा आज उन्माद की दौड़ में मनुष्य मशीन बन गया है, जिसके कारण नई नई बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। लगातार योग करें। कार्यक्रम में डा. चंद्र मोहन सक्सेना ने मंच पर मौजूद अतिथियों का अंग वस्त्र पहना स्वागत किया। कुसुम श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।