आंबेडकर जयंती पर हुड़दंग, गलत व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त
Mainpuri News - किशनी। पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करने के बाद सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने शनिवार की शाम नगर में पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमण किया।

पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करने के बाद सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने शनिवार की शाम नगर में पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि विवेचनाओं का निस्तारण जल्द करें और गांव-गांव लोगों से संपर्क स्थापित कर अच्छे लोगों से बैठकर संवाद करें। क्षेत्र में गुंडा, अपराधी और गैर कानूनी काम करने वालों के नाम चिह्नित करके उनको पाबंद करवाएं। सीओ ने कहा कि अच्छे लोगों से अच्छी भाषा में बात करें जिससे लोगों के बीच पुलिस के प्रति सम्मान बढ़े। नगर की सड़कों पर पैदल गश्त को निकले तो एक बाइक पर पति-पत्नी और तीन बच्चे बैठकर बिना हेलमेट जा रहे थे। सीओ ने बाइक सवार को रोककर कड़ी हिदायत दी और कहा कि जीवन अनमोल है, हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। बस स्टैंड के गेट से निकल रहे हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर अतिक्रमण देखकर सीओ ने नाराजगी व्यक्त की और अतिक्रमण हटवाया। कहा कि यदि पुन: अतिक्रमण दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मार्ग पर खड़ी एक डग्गामार बस का भी चालान किया। निर्देश दिए कि आंबेडकर जयंती पर पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहे। कहीं भी हुड़दंग, गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।