Rising Patient Numbers at District Hospital Due to Heat-Related Illnesses डॉक्टर साहब बदन टूट रहा, सिर में दर्द भी हो रहा , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRising Patient Numbers at District Hospital Due to Heat-Related Illnesses

डॉक्टर साहब बदन टूट रहा, सिर में दर्द भी हो रहा

Mainpuri News - मैनपुरी में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बुखार, सिरदर्द और जुकाम से पीड़ित 500 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। डॉक्टरों ने गर्मी से बचने का अलर्ट जारी किया है। डायरिया के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 18 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर साहब बदन टूट रहा, सिर में दर्द भी हो रहा

मैनपुरी। भीषण गर्मी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी नजर आयी। छुट्टी के चलते आधा दिन ही मरीज देखे गए। सर्वाधिक मरीज बुखार, गर्मी जनित बीमारियों से जुड़े पहुंचे। आम दिनों में एक हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं शुक्रवार को जिला अस्पताल में 500 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। इसमें 250 से अधिक मरीज बुखार, सिरदर्द, जुकाम के पहुंचे। डॉक्टरों ने इस मौसम में बीमारियों से बचने का अलर्ट जारी किया है। अभी तक तापमान 22 से 34 के बीच चल रहा था। अचानक ये बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यही वजह है कि शरीर का तापमान बढ़ने से बुखार भी बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ आकर डॉक्टरों से कह रही थी कि उनका बदन टूट रहा है। आंखों में जलन मच रही है। डायरिया के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। तीन दिन पूर्व एक बच्ची ने डायरिया से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया था। ओपीडी में बुजुर्ग और महिला मरीजों ने सिरदर्द की शिकायत भी बताई। डॉक्टरों ने इन सभी को उपचार दिया और गर्मी से बचाव रखने की जानकारी दी। डॉक्टरों ने ये भी कहा कि दोपहर की गर्मी से खुद बचें और घर के अन्य सदस्यों को भी बचाएं अन्यथा गर्मी जनित बीमारियों के शिकार हो जाएंगे। गर्मी में डायरिया फैलता है। इससे बचाव के लिए सतर्क रहें।

ये हैं डायरिया के लक्षण--

- पानी और नमक की कमी के चलते होती है डायरिया की समस्या

- खाद्य पदार्थों से होने वाली एलर्जी या प्रदूषित पानी से हो सकता है डायरिया

- पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट में मरोड़, उल्टी आना, बुखार और शरीर में कमजोरी होना

- एक से ज्यादा पतली दस्त होना, पेट में ऐंठन, पेट में दर्द, हल्का सिरदर्द, चक्कर आना

इस तरह करें डायरिया से बचाव-

- एक गिलास पानी में 2 चम्मच चीनी और चुटकीभर नमक और नींबू का रस मिलाकर पिलाएं

- डायरिया में नारियल पानी फायदेमंद, नारियल पानी में मौजूद पोषक तत्व शरीर की कमजोरी को भी करते हैं दूर

- डायरिया के दौरान बच्चों को दाल का पानी, चावल का मांड़ और दही-केला खिलाएं

- पानी में सौंफ का चूर्ण मिलाकर बच्चे को पिलाएं

- अनार के छिलके को सूखाकर पीसें और चूर्ण में शहद मिलाकर बच्चे को दिन में 3 से 4 बार दें।

- डायरिया में होने वाले डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें

- बच्चे को दो दिनों से ज्यादा समय से दस्त हैं, पेट या गले में दर्द है, तेज बुखार है तो चिकित्सक को दिखाएं

- मसालेदार खाने से रखें परहेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।