School Timings Changed Due to Severe Heat in Mainpuri स्कूलों में 7 बजे से 12 बजे तक होगी पढ़ाई , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSchool Timings Changed Due to Severe Heat in Mainpuri

स्कूलों में 7 बजे से 12 बजे तक होगी पढ़ाई

Mainpuri News - मैनपुरी में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। शिक्षकों को दोपहर 1 बजे तक स्कूल में रहना होगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 18 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में 7 बजे से 12 बजे तक होगी पढ़ाई

मैनपुरी। भीषण गर्मी के चलते परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि डीएम अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी परिषदीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसएई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड से जुड़े प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा 8 तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। लेकिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को दोपहर एक बजे तक स्कूलों में रहना होगा। 19 अप्रैल आज से अगले आदेशों तक इसी अवधि में पढ़ाई कराई जाएगी। निर्देश दिए गए हैं कि सभी इसका पालन करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रबंधकों को निर्देश दिए कि अत्यधिक गर्मी व हीटवेव से छात्र-छात्राओं को बचाएं। छात्रों व उनके अभिभावकों को बच्चों को सर ढ़ककर स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें। विद्यालय में समुचित पेयजल व पर्याप्त ओआरएस घोल की व्यवस्था रखें। कक्षा-कक्ष छायादार हों और कक्षों में पखों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।