Top Achievers from Kusmara School Shine in UP Board Exams सरस्वती ज्ञान मंदिर के तीन बच्चों ने किया कमाल , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTop Achievers from Kusmara School Shine in UP Board Exams

सरस्वती ज्ञान मंदिर के तीन बच्चों ने किया कमाल

Mainpuri News - कुसमरा। यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जनपद के कस्बा कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के दो छात्र-छात्रा ने प्रदेश में टॉप 10 की सूची मे

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती ज्ञान मंदिर के तीन बच्चों ने किया कमाल

यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जनपद के कस्बा कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के दो छात्र-छात्रा ने प्रदेश में टॉप 10 की सूची में स्थान बनाकर एवं इंटरमीडिएट में एक छात्र ने जिले में तीसरा स्थान पाकर स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है। इस स्कूल की छात्रा और एक छात्र समान अंक पाकर हाईस्कूल टॉप 10 की सूची में समान रूप से दसवें स्थान पर रहे। स्कूल प्रशासन में इन दोनों छात्र, छात्राओं को बधाई दी और मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया। कस्बा कुसमरा के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र प्रखर पुत्र रजनीश शाक्य निवासी जवापुर और काव्या पुत्री बृजेश कुमार निवासी कुड़रा ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश के टॉप-10 की सूची में दसवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा इंटरमीडिएट में इसी स्कूल के छात्र देव बाबू ने 91 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान पाया। उनकी इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है। स्कूल के प्रबंधक अरुण आचार्य, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र यादव, हिंदी प्रवक्ता सुरेंद्र यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह तीनों ही बेहद मेधावी हैं। इन्होंने दसवीं एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से पहले लगातार स्कूल के अलावा 6 से 8 घंटे पढ़ाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।