स्कूटी सवार भाई, बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत
Mainpuri News - करहल। इटावा बाईपास मार्ग पर स्कूटी सवार तीन भाई-बहन को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे एक भाई की मौत हो गई तथा दूसरा भाई और बहन गंभीर घायल हो गए।

इटावा बाईपास मार्ग पर स्कूटी सवार तीन भाई-बहन को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे एक भाई की मौत हो गई तथा दूसरा भाई और बहन गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। स्कूटी सवार तीनों भाई-बहन एटा से करहल होकर ग्वालियर जा रहे थे। एक भाई की मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। एटा जनपद के थाना नयागांव स्थित अगत सराय निवासी 20 वर्षीय खुशबू, 21 वर्षीय अनमोल, 22 वर्षीय अंकुश पुत्रगण वीरेंद्र सिंह गुरुवार को तड़के घर से ग्वालियर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे।
जैसे ही वे मैनपुरी-करहल मार्ग से करहल बाईपास मार्ग पहुंचे तभी अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे अंकुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में खुशबू व अनमोल गंभीर चोटिल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों ही स्कूटी सवार ताऊ की पुत्री ममता की शादी में शामिल होने घर आए थे। शादी होने के बाद ये लोग वापस ग्वालियर जा रहे थे। ये तीनों ग्वालियर में रहकर पढ़ाई करते हैं। करहल थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना की तहरीर नहीं आई है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।