सहारनपुर में टला हादसा, क्रेन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा 100 साल पुराना पुल, पानी की पाइप लाइन टूटी
यूपी के सहारनपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पुल हटाते समय रेलवे ट्रैक पर गिर गया। क्रॉसिंग पुल गिरने के कारण ट्रेन को पावर देने वाली वायर टूट गई, जिससे रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

यूपी के सहारनपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पांच नंबर को जोड़ने वाला 100 साल पुराना पुल हटाते समय क्रेन का वायर टूटने के साथ जोरदार धमाके के साथ ट्रैक के बीचोबीच जा गिरा। घटना से अफराफरी मच गई। ट्रैक के बीच से जा रही पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रैक के आसपास कोई नहीं था और किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। सूचना पर डीआरएम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। क्रेन से पुल को ट्रैक से हटाकर टुकड़ों में तोड़कर ले जाया गया।
दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पांच को जोड़ने के लिए कुछ समय पूर्व नया पुल बना था। इसके बराबर में करीब 100 साल पुराना पुल था। मंगलवार को रेलवे की ओर से प्लेटफार्म नंबर चार से पांच को जोड़ने वाले पुराने पुल को हटाया जा रहा था। पुल हटाने का कार्य सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए रेलवे ने दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक ब्लॉक ले रखा था। दोपहर के समय क्रेन ने पुल को हटाकर साइड में रखना शुरू किया तो क्रेन अनियंत्रित हो गई और पुल रेलवे लाइन पर जा गिरा।
पुल के अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर गिरने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जिससे ट्रैक के बीचोबीच स्थित पानी की पाइपलाइन भी टूट गई। घटना से एक बार को प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है। पुल के रेलवे लाइन पर गिरने से रेलवे प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म को बदलना पड़ा। सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस भी प्लेटफार्म नंबर छह से निर्धारित समय पर रवाना हुई। घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम अंबाला विनोद भाटिया स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने घटना की बारीकी से जानकारी ली। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन को जल्द से जल्द पुल को हटवाने के निर्देश दिए। देर शाम ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन सुचारू किया गया।
डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया, पुराने पुल को हटाया जा रहा था। हटाते समय पुल को ट्रैक के बीच रखना पड़ा है। इससे पूर्व ब्लॉक ले लिया गया था। पूरी प्रक्रिया के तहत पुराने पुल को हटाया गया है।