Anurag Kashyap Faces Backlash from Brahmin Community Over Controversial Comments विवादित टिप्पणी पर विप्रों में आक्रोश, ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAnurag Kashyap Faces Backlash from Brahmin Community Over Controversial Comments

विवादित टिप्पणी पर विप्रों में आक्रोश, ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई

Mathura News - वृंदावन में अनुराग कश्यप की विवादित टिप्पणी के बाद ब्राह्मण महासभा ने उनके खिलाफ ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्राह्मणों ने योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 21 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
विवादित टिप्पणी पर विप्रों में आक्रोश, ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई

वृंदावन, ब्राह्मण समाज को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद रविवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री आशीष गौतम चिंटू ने उनके खिलाफ ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही सौ फुटा चैतन्य विहार स्थित गोपाल भवन पर हुई बैठक में ब्राह्मणों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अनुराग कश्यप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रज प्रांत के अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा की गई अपनी अमर्यादित टिप्पणी पर तत्काल रूप से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उन्हें ब्राह्मण समाज का विरोध झेलना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से समाज का मार्गदर्शन रहा है। आदिकाल से ब्राह्मणों का सम्मान राजा, महाराजा, शासक सभी करते आए हैं। ब्राह्मणों का अपमान करना वास्तव में भगवान का अपमान करने के समान है। जिला महामंत्री आशीष गौतम चिंटू ने कहा कि यदि अनुराग कश्यप में जल्दी ही अपने दिए गए वक्तव्य को लेकर माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कोर्ट में भी मानहानि का दावा दायर कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र गौतम लीला, राजेश पाठक, श्याम सुंदर गौतम, सुभाष गौड़, ईश्वरचंद्र रावत, पार्थ कृष्णा गौतम ,अमित गौतम एडवोकेट, सुरेश चंद्र शर्मा, महेश भारद्वाज, गोपाल शरण शर्मा, श्याम सरदार, आशु सरदार, उद्धव पंडित, अनमोल दीक्षित आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।