Bike Rally in Vrindavan to Support Closure for Pahalgam Attack Martyrs पहलगाम हमले पर वृंदावन बंद आज, निकाली बाइक रैली, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBike Rally in Vrindavan to Support Closure for Pahalgam Attack Martyrs

पहलगाम हमले पर वृंदावन बंद आज, निकाली बाइक रैली

Mathura News - विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा और विभिन्न संगठनों ने रविवार को वृंदावन बंद को सफल बनाने के लिए बाइक रैली निकाली। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। यह बंद पहलगाम हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 5 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर वृंदावन बंद आज, निकाली बाइक रैली

विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा वृंदावन मंडल, व्यापार मण्डल, तीर्थ पुरोहित पंडा सभा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को वृंदावन बंद को सफल बनाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए बाइक रैली निकालते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें आदि बंद रखने की अपील की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र वार्ष्णेय रोनू, विनीत शर्मा, नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत, आनंद बल्लभ गोस्वामी, योगेश द्विवेदी, श्याम सुंदर गौतम, मुकुंद मोहन शर्मा, पवन ठाकुर, सुभाष पहलवान, नीरज गौतम, वैभव अग्रवाल, प्राण बल्लभ दुबे, सतीश बघेल, अवधेश गौतम, घनश्याम जादौन आदि उपस्थित थे। वहीं पहलगाम हमले के विरोध में पांच मई को वृंदावन बंद के आह्वान का धर्म रक्षा संघ ने भी समर्थन किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने सभी व्यापारियों एवं जन सामान्य से निवेदन किया है कि पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये एक दिन के लिए दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखें। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने भी पहलगाम हमले के विरोध में पांच मई को बुलाये गये वृंदावन बंद में बाजार बंद रखने की अपील की है। रविवार की शाम को संगठन के अध्यक्ष आलोक बंसल और चैयरमेन धनेन्द्र अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली और सभी से बाजार बंद रखने का निवेदन किया। प्रेम मंदिर, रमणरेती चौराहा, फोगला आश्रम, विद्यापीठ चौराहा, हरिनिकुंज चौराहा, गौतम पाड़ा तिराहा, भट्टर भवन, सीएफसी चौराहा, प्रताप बाजार, बजाजा, लोई बाजार, छीपीगली के बाजारों में जनसंपर्क किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।