वृंदावन में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती, निकाली शोभायात्रा
Mathura News - संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. अंब

संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। राधा निवास स्थित डा. अंबेडकर पार्क में सोमवार को बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान चिंतक, संविधान निर्माता और जन-जन के लोकप्रिय नेता थे। भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि डा. भीमराव ने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की उन्होंने न केवल भारतीय संविधान को आकार दिया, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्य के खिलाफ भी सदैव प्रखरता से आवाज उठाई। नगर निगम के उप सभापति ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। पूर्व सभासद केसी पंकज ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा शोषितों, वंचितों और महिलाओं के लिए कार्य किया। सायं नगर में डॉ अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर सतीश बघेल, सुनील गौतम, पदम कुमार, उदय अवस्थी, शंकर लाल, केसी पंकज, बच्चू सिंह, प्रशांत सारस्वत, मुकुंद बिहारी, पंकज, बच्चू , कृष्णा कर्दम, जवाहर, सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।