Grand Celebration of Hanuman Jayanti in Chitrakoot with Ramayana Recital and Dangal हनुमान जयन्ती पर आज से अखंड पाठ, होगा रसिया दंगल , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Celebration of Hanuman Jayanti in Chitrakoot with Ramayana Recital and Dangal

हनुमान जयन्ती पर आज से अखंड पाठ, होगा रसिया दंगल

Mathura News - श्री रामलीला सभा द्वारा चित्रकूट मसानी में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शुक्रवार को रामायण पूजन एवं पाठ होगा, जबकि शनिवार को हवन और हनुमानजी का अभिषेक किया जाएगा। शाम को रसिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 11 April 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयन्ती पर आज से अखंड पाठ, होगा रसिया दंगल

श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव चित्रकूट मसानी पर धूमधाम से मनाया जाएगा। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से रामायण पूजन एवं अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। शनिवार को सुबह 10 बजे रामायण पाठ का विश्राम एवं हवन होगा। दोपहर 12 बजे चित्रकूट परिसर में विराजमान हनुमानजी का पंचामृत अभिषेक, सायं 5 बजे फूल बंगला व भव्य छप्पन भोग दर्शन का आयोजन होंगे। रात्रि 9 बजे से विशाल रसिया दंगल में हाथरस के मनोज शर्मा खिच्चो आटे वाला अखाड़ा व राया के जीतू शर्मा विस्सो ढेय्या अखाड़ा के मध्य होगा। जन्मोत्सव के संयोजक सौरभ बजाज एवं अंशु बजाज होंगे। सभा के गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापित जुगल किशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, महामंत्री मूल चन्द गर्ग, कोषाध्यक्ष शैलेष सर्राफ, मंत्री प्रदीप सर्राफ पीके, विजय सर्राफ करोड़ी, आय-व्यय निरीक्षक अजय मास्टर, संजय बिजली, अनूप टैण्ट, विनोद सर्राफ, सुरेन्द्र खौना, हेमन्त अग्रवाल, मदन मोहन श्रीवास्तव, गौरव टैण्ट, राजनारायण गौड़, राजीव शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, अजय सर्राफ, रवि मास्टर, पंकज अंगूठी, बॉबी हाथी आदि ने धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।