Grand Religious Celebrations at Shri Dirgh Vishnu Temple on Akshaya Tritiya श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में श्रद्धा-भक्ति से मनी अक्षय तृतीया, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Religious Celebrations at Shri Dirgh Vishnu Temple on Akshaya Tritiya

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में श्रद्धा-भक्ति से मनी अक्षय तृतीया

Mathura News - मथुरा में अक्षय तृतीया पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने भगवान विष्णु के इत्र अभिषेक और चंदन सेवा में भाग लिया। यज्ञ और हवन के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में श्रद्धा-भक्ति से मनी अक्षय तृतीया

मथुरा। अक्षय तृतीया पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्तों की भीड़ सुबह से ही दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत श्री विष्णु भगवान के इत्र अभिषेक और विशेष सुगंधित चंदन सेवा से हुई। चंदन सेवा के पश्चात वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन और यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यज्ञ के बाद ब्राह्मणों को आदर सहित आमंत्रित कर उन्हें श्रद्धा के साथ भोजन कराया गया। समस्त धार्मिक अनुष्ठानों का सफल आयोजन मंदिर के सेवायत कान्ता नाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

उन्होंने श्रद्धा और विधि-विधान के साथ सभी कर्मकांडों को पूर्ण कराया। संचालन करते हुए बालकृष्ण चतुर्वेदी ने श्रद्धालुओं को विभिन्न अनुष्ठानों की जानकारी दी। समस्त व्यवस्था लालकृष्ण चतुर्वेदी ने संभाली। इस अवसर पर मनोज शर्मा, विज्ञात चतुर्वेदी, दीपक चतुर्वेदी ‘भोला, रोहन वर्मा, मुकेश शर्मा, संजय एवं अनेक श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया के इस पावन पर्व पर मंदिर में आकर भगवान श्री विष्णु से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।