बिना लड़े ही हरिओम ने जीती अंतिम कुश्ती
Mathura News - नगला भीमा मार्ग पर आयोजित कुश्ती दंगल में यूपी केसरी हरिओम पहलवान ने बिना लड़े 50,000 रुपये की अंतिम कुश्ती जीत ली। दंगल में कई पहलवानों ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।...

नगला भीमा मार्ग पर रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में 50 हजार रुपये की अंतिम कुश्ती यूपी केसरी हरिओम पहलवान ने बिना लड़े जीत ली। दंगल में छोटी-बड़ी अनेक कुश्तियां लड़ी गयीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दंगल का शुभारंभ संयोजक केहरी सिंह पहलवान ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। कुश्ती दंगल में कलुआ अलीगढ़, विशाल पहलवान राया, कृष्णा गुडेरा, सोनू पहलवान खौड़ा, साजिव राया, प्रिंस राया, अनिल तिरवाया, अंकित पलावल, भोला करील, विष्णु जावरा, तरूण गजू, मौनू राया, सूरज मिर्जापुर एवं अजय जावरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पराजित कर विजय हासिल की। वहीं अंकित तिरवाया और भोला पहलवान मांट, रंजीत खजूरी और अमन मांट, लक्ष्मन कंजौली और मौनू नुनेरा, रंजित खजूरी और धौनी कंचनऊ, गोपाल मथुरा और जीवन सारस, तेजवीर बघैना और विवेक पहलवान राया के बीच हुयी कुश्ती बराबरी पर छूटी। किसी प्रतिद्वंदी के ना लड़ने पर अंतिम कुश्ती यूपी केसरी पहलवान हरिओम के नाम रही। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चरन सिंह, छोटेलाल शर्मा, मुकेश पाठक, अजित सिंह आदि उपस्थित रहे। रैफरी की भूमिका निहाल सिंह कोच एवं नबल सिंह ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।