Inauguration of Newly Constructed Interlocking Roads in Govardhan 32 लाख की लागत से हुआ इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsInauguration of Newly Constructed Interlocking Roads in Govardhan

32 लाख की लागत से हुआ इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण

Mathura News - गोवर्धन में चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा द्वारा दो वार्डो में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण किया गया। यह सड़के 32 लाख रुपये की लागत से बनी हैं। शर्मा ने नागरिकों को विकास कार्यों में सहयोग करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 10 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
32 लाख की लागत से हुआ इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण

गोवर्धन। नगर पंचायत के दो वार्डो में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण बुधवार को चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने स्थानीय सभासद एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया। दोनों सड़कें करीब 32 लाख की लागत से बनी हैं। चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने वार्ड आठ में दिलीप कौशिक के मकान से पूरण के मकान तक एवं वार्ड 10 में पुरुषोत्तम शर्मा के मकान से मनोज के मकान तक नवनिर्मित दो इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकार्पण किया। चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को क्षेत्र का हरसंभव विकास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना जल कर और गृहकर समय से जमा कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें। जिससे विकास कार्य करवाए जा सकें। लोकार्पण में दोनों वार्डों के सभासद रेखा देवी व सभासद पति हेमलता शेखर मुखिया भी उपस्थित रहे।

चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया कि 15वें वित्त की राशि से करीब 32 लाख रुपये से दोनों रास्तों का नवनिर्माण हुआ है। इस दौरान सभासद पति चंद्रभान चौधरी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. विनोद दीक्षित, लकी कौशिक, सुरेश मास्टर, सुरेश सैनी, राहुल सैनी, एडीओ वासुदेव शर्मा, विनोद गोस्वामी, हरिकृष्ण काका, सोहन लाल, सौरभ बंसल, अशोक पाठक, प्रशांत शर्मा, भोलानाथ गोस्वामी, अफसर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।