जूनियर क्रिकेट प्रीमीयर लीग के लिए हुआ ऑक्शन
Mathura News - एलिट क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में 28 अप्रेल से एलेन क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रही जूनियर क्रिकेट प्रीमीयर लीग के लिए रविवार को डेंपियर नगर स्

एलिट क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में 28 अप्रैल से एलेन क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रही जूनियर क्रिकेट प्रीमीयर लीग के लिए रविवार को डेंपियर नगर स्थित एक होटल में ऑक्शन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें अंडर 14 वर्ग के लिए 170 खिलाडियों ने भाग लिया। अकादमी के संचालक मौ़ अफजाल ने बताया कि लीग के लिए ऑक्शन कार्यक्रम हुआ है। 170 खिलाडियों में से चयनित खिलाडी अलग-अलग 8 फ्रेंचाइजी टीमों में भाग लेंगे। यह क्रिकेट लीग दूधिया रोशनी में होगी। सफेद बॉल से आयोजित यह मैच दिन रात होंगे। जिसमें फ्रेंचाइजी ऑनर्स राहुल सिंह, धीरज सारस्वत, अरविंद यादव, माहिम अहमद, देव ठाकुर, सोनू चौधरी, रतन सिंह, नाहर सिंह फौजी हैं। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी, योगेंद्र सिंह, विकल्प पंडित, कुणाल गोस्वामी, कृष्ण, मोहित राघव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।