रेलवे ट्रैक व स्टेशन पर अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिले
Mathura News - एक शव प्लेटफार्म पर, तो दो अलग अलग रेलवे ट्रैक पर मिलेरेलवे ट्रैक व स्टेशन पर अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिले रेलवे ट्रैक व स्टेशन पर अलग-अलग स्थानों प

जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अज्ञात साधु वेषधारी का शव मिला। वहीं अलग-अलग रेलवे ट्रैकों पर दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 के आगरा एंड की ओर अज्ञात साधु वेषधारी के अचेत पड़ा होने की सूचना ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही हरकेश मीना ने थाने पर दी। आरपीएफ की महिला सिपाही राधा देवी रेलवे चिकित्सक ऋषभ के साथ मौके पर पहुंचीं। रेलवे चिकित्सक ने साधु वेषधारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं भूतेश्वर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 1399/22-24 के निकट अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना गैंगमैन भूपसिंह ने आरपीएफ को दी।
इस सूचना के बाद आरपीएफ थाने के सिपाही पुरुषोत्तम सिंह को मौके पर भेजा गया। शव बुरी तरह से क्षत विक्षत था। जामा तलाशी में मृतक के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान संभव हो पाती। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र का होने पर कृष्णा नगर पुलिस ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे मोर्चरी में रखवा दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर यादराम सिंह ने बताया है कि जंक्शन पर रेलवे ट्रैक के सहारे 35 वर्षीय अज्ञात युवक घायल हालत में पड़ा मिला था। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। साधु और युवक के शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।