One killed two seriously injured in road accident सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsOne killed two seriously injured in road accident

सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल

Mathura News - सोनई। थाना अंतर्गत राया-हाथरस मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 May 2021 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल

सोनई। थाना अंतर्गत राया-हाथरस मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी है।

रविवार शाम करीब चार बजे विवेक (25) निवासी कूम्हा, राया अपने साले रिंकू (30) निवासी नयावास, इगलास और गुड्डू (28) निवासी भवनई, मुरसान, हाथरस के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर राया से नयावास, इगलास के लिए जा रहे थे। रास्ते में राया हाथरस मार्ग स्थित गांव बिरहना के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बिचपुरी संदीप कुमार ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने के पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।