फिल्म मेकर की टिप्पणी से विप्रों में गुस्सा
Mathura News - सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की बैठक में अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक और निंदनीय बताया गया। सचिव नारायण प्रसाद शर्मा ने सरकार से फिल्म को रिलीज न करने और कश्यप के सम्मान...

सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की कैंप कार्यालय जगन्नाथपुरी पर सोहनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों के संबंध में की गई टिप्पणी को शर्मनाक, घोर निंदनीय बताते हुए गुस्से का इजहार किया गया। सचिव नारायण प्रसाद शर्मा ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से इसकी फिल्म को पर्दे पर नहीं आने देने की मांग की। उन्होंने सरकार द्वारा कश्यप को पूर्व में दिए गए सम्मान को वापस लेने का अनुरोध सरकार से किया। सोहनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार इस कश्यप पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, जिससे आगे इस प्रकार की विप्रों के खिलाफ कोई बोलने की चेष्टा ना करे। बैठक में बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को बहुत ही निंदनीय बताया। बैठक में 29 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव की तैयारी पर की चर्चा की गई। बैठक में पंकज शर्मा, दिलीप पांडेय, पी पी शर्मा, विवेक उपाध्याय, केसी गौड़ एडवोकेट, दिनेश मेथिल, जयप्रकाश मैथिल, दिवाकर आचार्य, सुरेंद्र मुकुट वाले, मुरलीधर शर्मा, रामगोपाल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।