Payment Dispute Teacher s Allowance Cut Amid Retirement Confusion सेवानिवृत दिखाकर बाबू ने शिक्षामित्र का काटा मानदेय, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPayment Dispute Teacher s Allowance Cut Amid Retirement Confusion

सेवानिवृत दिखाकर बाबू ने शिक्षामित्र का काटा मानदेय

Mathura News - विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय हयातपुर की शिक्षामित्र कुसुम कुमारी शर्मा का मार्च 2025 का मानदेय 1290 रुपये काटकर 8710 रुपये दिया गया। बिल बाबू ने रिटायरमेंट दिखाकर कटौती की, जबकि कुसुम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत दिखाकर बाबू ने शिक्षामित्र का काटा मानदेय

विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय हयातपुर में कार्यरत शिक्षामित्र कुसुम कुमारी शर्मा का मार्च माह 2025 का मानदेय 1290 रुपये काटकर 8710 रुपये भुगतान किया गया है। शिक्षामित्र द्वारा जब इस सम्बंध में जानकारी की गयी तो पता चला है कि कम्प्यूटर पर फीडिंग का कार्य देख रहे बिल बाबू प्रतीक शर्मा द्वारा शिक्षामित्र कुसुम शर्मा को मार्च माह में रिटायरमेंट दर्शाते हुए मानदेय काटा गया है। जबकि हाईस्कूल के अंकपत्र में शिक्षामित्र कुसुम शर्मा की जन्मतिथि 5 अगस्त 1965 अंकित है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह छौंकर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर बाबू आंख बंदकर मनमाने तरीका से कार्य कर रहे हैं।

शिक्षामित्रों को महीने में अल्प मानदेय मिलता है, उसमें से भी कटौती कर दी जाती है। शिक्षामित्र कुसुम शर्मा दिव्यांग हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं। ऐसी स्थिति में ज्यादा भाग दौड़ भी नहीं कर सकतीं। बाबू जान बूझकर लोगों को परेशान करते हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटर की मनमानी से ब्लॉक के शिक्षामित्रों में नाराजगी है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी से लापरवाह बाबू को हटाने और किसी अन्य से शिक्षामित्रों की फीडिंग का कार्य कराया जाए। शिक्षामित्र कुसुम शर्मा का बकाया भुगतान किया जाए, अन्यथा संगठन खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।