Radha Ballabh s Grand Chariot Journey in Vrindavan 81 Years Later रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे प्रिया-प्रियतम, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRadha Ballabh s Grand Chariot Journey in Vrindavan 81 Years Later

रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे प्रिया-प्रियतम

Mathura News - वृंदावन में ठाकुर श्रीराधाबल्लभ लाल 5 से 8 मई तक रथ यात्रा करेंगे। 81 वर्षों बाद नए रथ में भक्तों को दर्शन देंगे। रथ को श्यामसुंदर अग्रवाल ने समर्पित किया है और जयपुर के कलाकारों ने इसे बनाया है। रथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 5 May 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे प्रिया-प्रियतम

वृंदावन, ठाकुर श्रीराधाबल्लभ लाल पांच से आठ मई तक शाम को सात बजे से रथ में सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। 81 वर्ष बाद नए रथ में सवार होकर प्रिया-प्रियतम भक्तों को दर्शन देंगे। रथ को श्यामसुंदर अग्रवाल ने समर्पित किया है। ठाकुर श्रीराधा बल्लभ मंदिर में पांच मई से हितोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत रथ यात्रा (चाव) निकाली जाएगी। इस बार राजस्थानी शैली में बने रथ को और भी अधिक दिव्यता और भव्यता देने का प्रयास किया गया है। श्याम सुन्दर ने बताया कि जयपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा निर्मित रथ की बनावट और वास्तु सौंदर्य पर करीब 20 लाख की लागत आई है।

पिछले 81 वर्षों से ठाकुरजी की सेवा में समर्पित रथ को उनके परदादा पन्नालाल अग्रवाल द्वारा राधावल्लभ मंदिर के सेवाधिकारी ललिताचरण गोस्वामी की प्रेरणा से दिया गया था। आज उन्हें भी उसी गौरव और आध्यात्म की उपलब्धि सौभाग्य से प्राप्त हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।