युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Mathura News - घर से टहलने निकले युवक का सुबह दरवाजे पर मिला शवयुवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, प

थाना मगोर्रा के अंतर्गत गांव बेरुका निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका शव दरवाजे पर मिला। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शाम को शव गांव के चौराहे पर रख विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कर शव का अंतिम संस्कार कराया। परिजनों ने नामजदों पर हत्या कर शव दरवाजे पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गुरुवार शाम गांव बेरुका, मगोर्रा निवासी मनीष कुमार (25) घर से बाइक लेकर दोस्तों के साथ गांव में टहलने गया था l परिजनों का कहना है कि देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों ने फोन किया तो गांव के युवक दिनेश ने फोन उठाया।
उसने कुछ देर में आने की बात कही। काफी देर बाद नहीं आने पर मनीष की मां दिनेश के घर गयी तो वहां दिनेश ने कहा थोड़ी देर आ जायेगा। नहीं आया। कल वाले परेशान रहे। सुबह उसका शव दरवाजे पर पड़ा दिखाई देने पर परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घर पर लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहां से लाकर परिजनों ने गांव के समीप चौराहे पर शव रख हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कर शव हटवाकर अंतिम संस्कार कराया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार नामजद व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट मृतक के पिता सुरेश निवासी बेरूका, मगोर्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गुरुवार शाम साढ़े छह बजे गांव का युवक दिनेश उनके बेटे मनीष को घर से बुला कर ले गया था। रात करीब नौ बजे उन्होंने फोन किया तो दिनेश ने फोन उठाया था। बाद में उनकी पत्नी राजवती दिनेश के घर गईं तो वहां दिनेश, राजवीर, राजू निवासी बेरूका, मगोर्रा, दिनेश का जीजा गुड्डू निवासी गांव पसोली, छाता व 3-4 व्यक्ति बैठे हुए थे। आरोप है कि इन्होंने कहा कि मनीष अभी आ जायेगा। आरोप है कि इन सभी लोगों ने बेटे मनीष को लाठी डंडों से पीट कर और रस्सी आदि से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद देर रात अंधेरे में बेटे को मरणासन्न हालत में दरवाजे पर छोड़ गये। सुबह बेटे को दरवाजे पर पड़ा देखा तो उसे उपचार को ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया हैंगिंग मनीष के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम किया गया। सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।