अलग-अलग हादसों में किशोर की मौत, तीन घायल
Mathura News - मांट थाना क्षेत्र में आठ घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में एक किशोर की मौत हो गई और दो किशोर घायल हो गए। बाइक सवार लवकुश (14) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल...

मांट। थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर आठ घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों में किशोर की मौत हो गयी, जबकि दो किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया है। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे करीब बाइक सवार तीन किशोर बाइक से गांव भीम से मांट की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि तभी राया रोड पर सैनी फार्म हाउस के समीप ईको कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार गांव भीम निवासी लवकुश(14), राजेश (12) व मोहित (10) घायल हो गये। बताते हैं कि तीनों पढ़ने जा रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल उपचार को सीएचसी मांट में भर्ती कराया। वहां तीनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान लवकुश की मौत हो गयी, जबकि दो साथी राजेश व मोहित की हालात गम्भीर बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं इससे पूर्व बुधवार रात करीब एक बजे बारह मासी पुलिस चौकी मांट के समीप राधारानी मन्दिर की ओर से आ रही बाइक को कार ने टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार आशीष निवासी ढकू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार को भर्ती कराया है। ईको गाडी की टक्कर से मृत किशोर लवकुश के चाचा सतीश ने बताया कि लवकुश कक्षा आठवीं का छात्र था। वह दो भाइयों में दूसरे नम्बर का था। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।