संदिग्ध हाल में विवाहिता की फंदे से लटकती मिली लाश, सनसनी
Mau News - मऊ के फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत में मंगलवार को 25 वर्षीय विवाहिता अंजू का शव कमरे में बांस की रस्सी से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए...

कोईरियापार (मऊ)। कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत के हरनासाथ मौजा में मंगलवार सुबह 25 वर्षीय विवाहिता की कमरे में बांस की रस्सी से फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। उधर, फोरेसिंक टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल करते रहे। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनगापार गांव निवासिनी 25 वर्षीया अंजू की शादी 17 जून 2017 को जिले के कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत के हरनासाथ मौजा निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। धर्मेंद्र शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम विवाहिता अंजू किसी बात से नाराज होकर कटरैन के कमरे में सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन काफी परेशान हो गए थे। कमरे का दरवाजा खोलने के बाद विवाहिता का शव फंदे से लटकता देख सनसनी फैल गई और परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। साथ घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना रविन्द्रनाथ राय भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता के साथ छानबीन में जुटी है। पुलिस टीम विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
परिजनों ने नहीं दी है अबतक तहरीर
कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के फरीदपुर धर्मा ग्राम पंचायत के हरनासाथ मौजा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने हुए मौत के मामले में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। अबतक परिजनों की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
-शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।