एएसपी ने किया अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में एएसपी महेश सिंह अत्री ने अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया और अग्निशमन कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण की बात कही। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ रुट मार्च किया और लोगों को संदिग्ध...

मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत चलीसवां में बने अग्निशमन केंद्र का बुधवार की शाम एएसपी महेश सिंह अत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कर्मचारियों के आवास के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लिया। जल्द ही अग्निशमन कर्मचारियों के ठहराव के लिए आवास का निर्माण करने की बात कही। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई एवं आग से संबंधित फायर सर्विस गाड़ी की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद शहीद चौक पर एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ रुट मार्च किया। रुट मार्च के दौरान लोगों को आस्वस्थ किया कि कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।
पुलिस सदैव क्षेत्रीय जनता की सेवा में खड़ी है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वारंटी, गैंगस्टर से आरोपियों के विरुद्ध दबिश देकर कार्रवाई करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल रविंद्र नाथ राय, उपनिरीक्षक लाल साहब गौतम, अरविंद कुमार यादव, सरफराज खान, वैभव कुमार पांडेय, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर, अनिल सिंह, विकास कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।