मानव शृंखला बनाकर अनुयायियों ने निकाली पदयात्रा
Mau News - सूरजपुर में मधुबन तहसील के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मानव श्रृंखला बनाकर पद यात्रा निकाली गई और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम में शिक्षा और संकल्प...

सूरजपुर। मधुबन तहसील अंतर्गत भारत रत्न डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर सोमवार को दरगाह मंडल के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्र में कहीं झांकी, शोभायात्रा तो कहीं गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। रसूलपुर सूरजपुर अम्बेडकर युवा एकता मंच के तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा के मनोज कुमार मेघवाल और कार्यक्रम आयोजक डा.आरबी नन्दा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए शिक्षा एवं संकल्प दोनों मजबूती आनी चाहिए। पद यात्रा में भूतपूर्व सैनिक विनय कुमार, मनोज कुमार, सोनू निगम, रामवृक्ष, रामचंद्र ग्राम प्रधान बसंत राम , रामभवन, प्रवीण सोनकर, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, ज्ञानचंद, राजकुमार, अशोक कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।