बाल सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं का सम्मान
Mau News - कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पर बाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम...

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पर गुरुवार को बाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 24-25 में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती ने सम्मानित किया। कहा की बच्चों को उनकी सफलता पर पुरस्कृत करने से उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने बच्चो को अनुशासन के प्रति सजग रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में आये अभिवावकों को नामांकन में वृद्धि करने का अनुरोध किया। इसी प्रकार क्षेत्र के कनियारीपुर में कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभासद बुद्धिराम राजभर, नगर पंचायत के लिपिक राम प्रकाश यादव सहित सभी अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।