डॉ. आंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग
Mau News - उत्तर प्रदेश में विभिन्न संगठनों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने और उस दिन राष्ट्रीय अवकाश की मांग की। कलक्ट्रेट में एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।...
मऊ। उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ, महाबोधि समाजसेवा समिति उत्तर प्रदेश, सम्यक समाज सेवा संस्थान, आंबेडकर नवजागरण समिति एवं सोशल जस्टिस एडवोकेट फोरम उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने और उस दिन राष्ट्रीय अवकाश करने की मांग की गई। इस संबंध में कलक्ट्रेट में जुटे विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश की आबादी धूमधाम से मनाती है। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अन्य देशों में भी बाबा साहेब की जयंती को मनाया जाता है। किंतु इस तिथि को समय-समय पर अवकाश तो घोषित किया गया, लेकिन इसे आज तक राष्ट्रीय पर्व/ राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है। मांग की कि डा. आम्बेडकर के सम्मान में उनकी जयंती को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देते हुए उस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। सम्यक समाजसेवा संस्थान के संरक्षक सेवानिवृत पीईएस शिवचन्द राम ने कहा बाबा साहेब एक राष्ट्रीय व्यक्ति हैं और भारत के संविधान के पिता कहे जाते है। ऐसे में इनकी जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करना न्यायोचित होगा। इस अवसर पर एडवोकेट हरिनाथ, रामअवध राव, रामभवन प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, भूपेंद्र वीर, शैलेन्द्र कुमार, तपेश्वर राम, दुक्खी प्रसाद, कल्पनाथ, गोपालजी, एडवोकेट संजय यादव, मुद्रिका, प्रमोद रावत, पुष्पेंद्र राणावत, हरीनाथ, कमलेश, सत्यम, अविनाश, चंदन कुमार, दिग्विजय, संजय कुमार, मनोज कुमार, जगदीश गौतम, बालेश्वर, प्रसेनजीत गौतम, विजय कुमार, शिवशंकर, अखिलेश, डॉ. तेजभान, बृजेश यादव, अखिलेश यादव, राजकुमार, योगेन्द्र कुमार, प्रभुनाथ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।