Shooting Incident at Snack Shop Youth Injured in Old Rivalry पुरानी रंजिश में मनबढ़ ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगे 24 छर्रे, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsShooting Incident at Snack Shop Youth Injured in Old Rivalry

पुरानी रंजिश में मनबढ़ ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगे 24 छर्रे

Mirzapur News - कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा चौराहा स्थित समोसे की दुकान

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 12 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में मनबढ़ ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगे 24 छर्रे

कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा चौराहा स्थित समोसे की दुकान पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे पुरानी रंजिश में मनबढ़ ने युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक के पैर में कुल 24 छर्रे लगे। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

कछवां थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय सुबह खैरा चौराहा स्थित समोसे की दुकान आया था। तभी बाइक से वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव निवासी विवेक सिंह व बऊ यादव दुकान पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर विवेक ने तमंचे से मनीष पांडेय पर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। फायरिंग में मनीष के पैर में कुल 24 छर्रे लगे। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद विवेक सिंह अपनी बाइक से साथी संग भाग निकला। फायरिंग से दुकान पर नाश्ता कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण व दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। कुछ देर मनीष स्वयं उठा और दुकान के सामने लगे बेंच पर बैठ गया। तभी किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, खैरा पुलिस चौकी प्रभारी समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी मनीष को कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने बताया कि मनीष के पैर में कुल 24 छर्रे लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी मनीष ने बताया कि पाहो गांव में बीते भरत मिलाप के मेले में विवेक सिंह से भाई का विवाद हुआ था। जिसमें गाली गलौज भी हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए विवेक ने शुक्रवार को घटना को अंजाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।