Villagers Pray for Bridge Construction Over Bahalla River in Baijni पक्के पुल के निर्माण के लिए दुआ में उठे हाथ, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsVillagers Pray for Bridge Construction Over Bahalla River in Baijni

पक्के पुल के निर्माण के लिए दुआ में उठे हाथ

Rampur News - बैजनी के ग्रामीणों ने बहल्ला नदी पर पुल निर्माण के लिए दुआ की। उन्होंने निर्माण कार्य में धनराशि की कमी को पूरा करने के लिए लोगों से मदद मांगी। यह पुल ग्राम बैजनी से अफजलपुर को जोड़ने वाले रास्ते पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
पक्के पुल के निर्माण के लिए दुआ में उठे हाथ

बैजनी में बहल्ला नदी पर पुल निर्माण के लिए सोमवार को गांव के लोगों ने दुआ की। ग्रामीणों ने पुल का कार्य मुक्कमल होने की दुआ के साथ निर्माण कार्य मे आई धनराशि की कमी को पूरा कराने के लिए आवाम से अपील की। जिला मुख्यालय से मुरादाबाद को जोड़ने वाला यह रास्ता ग्राम बैजनी से होकर ग्राम अफजलपुर से होता हुआ जाता है। इस रास्ते पर ग्राम बैजनी की पश्चिम दिशा पर बहल्ला नदी पड़ती है। जिसकी चौड़ाई 50 फिट है। इस नदी पर कोई पक्का पुल नहीं है। यहां लोगों द्वारा कच्ची लकड़ी के पुल बना लिए जाते हैं। जिस पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। यहां पर पक्के पुल के निर्माण के लिए लोगों ने दुआ की। इस दौरान हाफिज अशकार अली, राशिद अली, रियासत अली, मास्टर ज़ाहिद, सोनी सिंह, कमल सिंह, श्याम लाल, महिपाल सिंह, केसरी सिंह, फ़ैज़,मारूफ, आज़म, रेहान, समद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।