Flood Preparedness Meeting Chaired by DM Key Instructions for Officials बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करें एसडीएम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFlood Preparedness Meeting Chaired by DM Key Instructions for Officials

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करें एसडीएम

Rampur News - डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। डीएम ने सभी तहसीलों के एसडीएम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने, कार्य योजना तैयार करने और आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करें एसडीएम

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से पूर्व अपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, बंधों आदि का निरीक्षण अवश्य कर लें और स्थानीय स्तर पर बैठक भी आयोजित करें। कहा कि सभी अधिकारी एक सप्ताह के भीतर अपने विभाग की बाढ़ से पूर्व तैयारियों के संबंध में कार्य योजना तैयार कर लें। डीएम ने कहा कि तहसील स्तर के कंट्रोल रूम को तत्काल सक्रिय कर इसका प्रचार प्रसार भी कराएं और तहसीलों में स्थापित बाढ़ चौकियों को भी क्रियाशील किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को बाढ़ से पूर्व बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कच्चे, पक्के मकान व कृषि क्षेत्र का सर्वे कराने के लिए भी निर्देशित किया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को पुल व पुल के किनारे व तटों की अस्थाई मरम्मत, क्षतिग्रस्त रेलिंग, क्षतिग्रस्त मार्ग व पहुंच मार्ग, विभिन्न शरणालय व राहत केंद्रों से आपदा क्षेत्र के मध्य संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं पुनर्स्थापना सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बिजली विभाग को बाढ़ के दौरान विद्युत आपूर्ति सुरक्षित करने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम एफआर हेम सिंह से कहा कि पूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बाढ़ के दौरान खाद्यान्न पैकेट वितरित कराने के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया समयांतर्गत पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने पूर्ति अधिकारी को आकस्मिकता हेतु आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की व्यवस्था के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को गांव के आंतरिक संपर्क मार्गों की मरम्मत व ड्रेनेज/ सीवरेज के मलबे की निकासी व साफ सफाई का कार्य समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ को संभावनाओं के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अनिवार्य एवं प्राथमिक दवाइयों के समुचित स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बाढ़ के दौरान सर्पदंश की घटनाएं अधिक होती है इसलिए वैक्सीन आदि की प्रयाप्त व्यवस्था करें और संक्रामक रोगों से बचने के लिए आवश्यक प्रतिरोधात्मक व्यवस्था के साथ ही राहत कैंपों में चिकित्सकों की तैनाती कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीवीओ को पशुओं के चारे व भूसा की समुचित व्यवस्था कराने और पशुओं के लिए पशुशाला के स्थान का पूर्व से ही चिंहांकन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पशु चिकित्सालय में पशुओं के उपचार के संसाधन एवं दवाइयां व टीकाकरण आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों एवं क्षतिग्रस्त बांधों को चिन्हित करते हुए उनकी मरम्मत आदि का कार्य सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई नवीन कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।