सरकारी लाभ पाने में टीकाकरण कार्ड होगा आवश्यक : जिलाधिकारी
Mau News - मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पांच वर्ष से कम उम्र में सभी आवश्यक टीके लगवाएं। इससे बच्चों की पढ़ाई, नौकरी और सरकारी लाभ के लिए टीकाकरण कार्ड...

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि आप सभी अपने बच्चों को पांच वर्ष के बीच लगने वाले सभी टीके अवश्य लगवाएं। भविष्य में बच्चो की पढ़ाई और नौकरी पाने में या अन्य सरकारी लाभ पाने के लिए उसका टीकाकरण कार्ड/सर्टिफिकेट उसके पास होना आवश्यक होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 अतिगंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके लगाये जाते हैं। ये टीके पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार और शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में एक कार्ययोजना के तहत लगाया जाता है। शहरी क्षेत्र मऊ में जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन टीकाकरण किया जाता है। एक बच्चे को 5 साल की उम्र तक सात बार (जन्म के समय 1.5 माह पर, 2.5 माह पर, 3.5 माह पर, 9-12 माह पर, 16 से 24 माह पर और आखिरी बार पांचवें साल पर) टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है। ये टीके पूरी तरह सुरक्षित और असरदार हैं। ये सभी टीके पूर्ण रूप से नि:शुल्क लगाए जाते हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसलिए यह जरूरी है कि सभी बच्चों का पूरा टीकाकरण कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।