वलीदपुर में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के वलीदपुर नगर पंचायत में विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति इन दिनों बेहद खराब है। गर्मी के मौसम में दिन में केवल 3 से 4 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे बुनकरों को कार्य करने में...

मुहम्मदाबाद गोहना। वलीदपुर नगर पंचायत में स्थित विद्युत सब स्टेशन से मिल रही बिजली की आपूर्ति इन दिनों काफी खराब हो गई है। इस गर्मी के मौसम में दिन में बिजली सिर्फ 3 से 4 घंटे ही मिल रही है। बिजली भी बार-बार कटने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुनकर बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बुनकरों को कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बाबत नइम अख्तर, रमजान अहमद, इम्तियाज मोहम्मद, आमिर अनवर, वकील अहमद, सौरभ कुमार, पंकज आदि लोगों का कहना है कि रात में तो बिजली किसी कदर ठीक रहती है, लेकिन दिन में बिजली आती जाती है।
बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।