Grand Completion of Shri Lakshmi Narayan Mahayagna in Ratanpura हवन-पूजन और भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGrand Completion of Shri Lakshmi Narayan Mahayagna in Ratanpura

हवन-पूजन और भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न

Mau News - रतनपुरा के साहूपुर गांव में आयोजित आठ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार शाम को हवन-पूजन के साथ हुई। काशी से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की। मंगलवार को भंडारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 21 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
हवन-पूजन और भंडारे के साथ महायज्ञ संपन्न

पहसा। रतनपुरा के साहूपुर गांव में आयोजित आठ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार शाम शाम हवन-पूजन के साथ हुई। काशी से पधारे विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक हवन-पूजन कराया। मंगलवार को आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भव्य तरीके से सजाए गए यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालुओं की टोली में बड़ी संख्या शामिल स्त्री-पुरुष, बूढ़े-बच्चे और कन्याओं में इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। संध्याकाल में आयोजित प्रवचन में गोता लगाते श्रद्धालु वृंदावन से पधारे रासलीला कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।

श्रद्धालुओं ने कहा इस यज्ञ अनुष्ठान के हवन कुंड से निकलने वाले पवित्र धुएं ने जहां क्षेत्र के भौतिक वातावरण को शुद्ध कर दिया तो वहीं वैदिक मंत्रों की गूंज और भगवद्गीता के पवित्र श्लोकों की ध्वनि ने क्षेत्रीय लोगों के मस्तिष्क को अलौकिक शांति प्रदान किया। सोमवार शाम पूर्णाहुति के बाद मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।