नगर में अवैध रूप से लगे बैनर-पोस्टर को हटवाया
Mau News - चिरैयाकोट में नगर प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना अनुमति के लगाए गए अवैध बैनर पोस्टरों को हटाया। यह कार्रवाई तीन दिनों तक चली, जिसमें खरिहान तिराहा से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सभी बैनर...

चिरैयाकोट। नगर में जगह-जगह बिना परमीशन के अवैध ढंग से लगाए गए बैनर पोस्टरों को नगर प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को उतरवा दिया। नगर प्रशासन की इस कार्रवाई से बैनर लगवाने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा। कार्रवाई के तीसरे दिन मंगलवार को नगर के खरिहान तिराहा से बड़हल पुलिया चट्टी, हाफिजपुर चट्टी, खाकी बाबा की कुटिया होते हुए तकिया बाजार, चिरैयाकोट बाजार चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, रोडवेज, मछली मार्केट होते हुए नगर पंचायत के सीमा रेखा तक सभी बैन पोस्टर हटाए गए। इस सम्बंध में नगर प्रभारी अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश से तीन दिनों तक चला। नगर में बिना अनुमति के अवैध ढंग से लगाए गए सभी बैनर को हटवा दिया गया है। इस दौरान नगर प्रशासन के बड़े बाबू रीतिक त्रिपाठी, अशीन अब्बासी, संतोष कुमार, पवन पाण्डेय, अशरफ, रियाज, मनोज, अरुण कुमार आदि नगर पंचायत कर्मचारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।