युवाओं ने आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर जताई खुशी
Mau News - मऊ में ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। इस पर एमएए फाउंडेशन के अध्यक्ष जमाल अख्तर अर्पण के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया और मिठाई बांटी गई। अर्पण ने कहा कि भारतीय...
मऊ। आपरेशन सिन्दूर के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने पर शुक्रवार को एमएए फाउंडेशन और रे आफ ह्युमैनिटी के चेयरमैन और समाजसेवी जमाल अख्तर अर्पण के नेतृत्व में शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर तिरंगा फहराकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जमाल अख्तर अर्पण ने कहा भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान आतंकवाद को सह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई करके पूरी दुनिया में अपनी शौर्य का लोहा मनवा चुकी है। अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार और सेना ठोस कार्रवाई अंजाम तक पहुंचा दें।
खुशी प्रकट करने वालों में अहमद, मो. आलम, सलमान अबरार, इम्तेयाज नोमानी, उस्मान, आबिद मसूद, मो. मजहर, बेलाल अर्पण, रिजवान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।