खूनी संघर्ष में बुजुर्ग के बाद उनकी पत्नी की भी मौत
Mau News - मऊ में भूमि विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में 75 वर्षीय सोचन और उनकी 60 वर्षीय पत्नी चन्द्रज्योति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। बड़ी रस्तीपुर गांव में इस विवाद ने...

मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ी रस्तीपुर में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पति 75 वर्षीय सोचन की मौत के बाद मंगलवार की देर शाम बीएचयू वाराणसी में उपचार के दौरान 60 वर्षीय उसकी पत्नी चन्द्रज्योति की भी मौत हो गई। वहीं घटना के बाबत थाना सरायलखंसी पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत से बड़ी रस्तीपुर गांव में कोहराम मच गया हुआ है। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी रस्तीपुर में पट्टीदारों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच सोमवार की सुबह लगभग दस बजे दोनों पक्ष भूमि विवाद को लेकर अचानक आमने-सामने हो गए थे। कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले थे। खूनी संघर्ष के दौरान 75 वर्षीय सोचन की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। जबकि मंगलवार की देर शाम वाराणसी में उसकी पत्नी 60 वर्षीय चन्द्रज्योति की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।