Mau Municipality Launches Public Hearing for Quick Resolution of Citizen Issues जनसुनवाई में आए 17 मामलों में से एक का निस्तारण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMau Municipality Launches Public Hearing for Quick Resolution of Citizen Issues

जनसुनवाई में आए 17 मामलों में से एक का निस्तारण

Mau News - मऊ में नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन ने ‘संभव कार्यक्रम’ के अंतर्गत जनसुनवाई आयोजित की। सोमवार को हुई जनसुनवाई में 17 शिकायतें आईं, जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 22 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
जनसुनवाई में आए 17 मामलों में से एक का निस्तारण

मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें आई 17 शिकायतों में एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों को त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित को अग्रसारित किया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया जनसुनवाई के माध्यम से आवेदकों की समस्याओं को दूर करने व इनके त्वरित समाधान में निरंतर मदद मिल रही है। इस प्रकार सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करते हुए नगरवासियों को लगातार राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रह है। जनसुनवाई में निर्माण जेई-मनोज कुमार सोनकर, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक कमलेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।