छात्रों ने नदियों की स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
Mau News - मऊ में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन हुआ। 60 प्रतिभागियों ने नदियों की स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिका के अधिकारी दिनेश कुमार ने स्वच्छता अभियानों की...
मऊ। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में रविवार को निर्मल गंगा, समृद्ध भारत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं और आमजन को तमसा और सरयू की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। 60 प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। संगोष्ठी में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने नगर में चल रहे स्वच्छता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों के घरों में सूखे और गीले कचरे के के लिए दो अलग-अलग गार्बेज बॉक्स वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे अपने घरों में कचरा अलग-अलग रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ियों में सही तरीके से डालें, जिससे मऊ को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.विशाल जायसवाल ने स्वच्छ गंगा, स्वच्छ समाज की स्थापना में राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीके पाण्डेय निदेशक सामाजिक वानिकी रहे। विशिष्ट अतिथियों में रवि मोहन कटियार एसडीओ, जावेद आलम प्राचार्य इंचार्ज डायट, डॉ.मनीष कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, सुधीर कुमार जेआरएफ और डॉ.अश्विनी सिंह रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ.हेमंत कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।