Residents of Sayyidwaada Mohalla Face Infrastructural Issues and Pension Delays in Mau सैयदवाड़ा में मुख्य मार्ग बदहाल, खेल मैदान की दरकार, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents of Sayyidwaada Mohalla Face Infrastructural Issues and Pension Delays in Mau

सैयदवाड़ा में मुख्य मार्ग बदहाल, खेल मैदान की दरकार

Mau News - मऊ के सैयदवाड़ा मोहल्ले में निवासी शहरी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है, खेल मैदान की आवश्यकता है और कूड़े का समय पर उठान नहीं हो रहा है। कई बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 3 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सैयदवाड़ा में मुख्य मार्ग बदहाल, खेल मैदान की दरकार

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 सैयदवाड़ा मोहल्ला शहरी सुविधाओं के मामले में जमीनी हकीकत से काफी दूर है। मोहल्ले में जाने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे आवागमन में लोगों को हिचकोला खाना पड़ता है। वहीं मोहल्ले के युवाओं को खेल मैदान की दरकार है। कूड़े का समय से उठान नहीं होने से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही पेंशन से वंचित मोहल्ले के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पात्र आवेदन के बाद भी अबतक राह ताक रहे हैं। इस बाबत शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि संवेदनशून्य बने हुए हैं। सैय्यदवाड़ा मोहल्ले के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची।

हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। मोहल्ले के मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपना मतदान करते हैं। शहर में रहने की वजह से अपना नगर अध्यक्ष भी चुनते हैं और मोहल्ले का सभासद भी मोहल्लेवासी ही चुनते हैं। चुनाव के दौरान सभी जनप्रतिनिधि दरवाजे-दरवाजे जाकर छोटी से बड़ी समस्याओं के समाधान की बात करते हैं। लोगों को इस बात का मलाल है कि वर्षों से मोहल्ले में रहकर शहर की सुविधा क्या होती है? वह जान ही नहीं पाए। लोगों ने बताया कि मोहल्ले के अंदर आने वाला प्रमुख इंटरलाकिंग मार्ग जगह-जगह टूट गया है, जिससे आवागमन में खासकर मरीजों को काफी परेशानी होती है। मोहल्ले के युवाओं ने बताया हम लोगों को खोलने के लिए कोई उचित स्थान नहीं है। इस समय हम खाली हुए खेतों में क्रिकेट, हॉकी आदि खेल खेल रहे हैं। वहीं खेतों की बोआई हो जाने के बाद हम लोगों को खेलने के लिए कोई स्थान नहीं मिल पाता है। ऐसे में मोहल्ले के नजदीक कहीं सरकारी भूमि पर खेल मैदान बनाया जाना हम युवाओं के लिए नितांत आवश्यक है। साथ ही जलनिकासी के लिए बनी नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से भी अवरोध उत्पन्न हो गया है। कई स्थानों पर पटिया नहीं रखने से आए दिन इसमें लोगों के गिरने का भी भय बना रहता है। मोहल्ले के लोगों ने क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस्त कराते हुए खुली नालियों की सफाई कराकर पटिया रखवाने की मांग की। बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लिए परेशान मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्ग मोहल्ला सैय्यदवाड़ा में पात्र होने के बावजूद अधिकतर बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन से वंचित चल रहे हैं। मोहल्ले में विधवा पेंशन के लिए चंदा पत्नी स्व. खुश्नुद लगभग आठ साल से प्रयास कर रही है। लेकिन अबतक उसका विधवा पेंशन नहीं चालू हो पाया है। वहीं, दिव्यांग राहुल ने बताया चार साल पूर्व मुझे दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलता था। लेकिन अब पेंशन आना बंद हो गया है। इस बाबत कई बार विभाग में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक इसका समाधान नहीं हो पाया है, जिससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरे मार्ग से मोहल्लेवासी हो रहे परेशान मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्ग मोहल्ला सैय्यदवाड़ा मोहल्ला में लगभग 50 मीटर अधूरे मार्ग के चलते आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग निर्माण के लिए दोनों किनारों पर दीवार जोड़ दी गई, लेकिन बीच में मिट्टी पाटने और इंटरलाकिंग कार्य नहीं कराए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है। मिट्टी गिली होनेसे इधर से निकलने में फिसलकर गिरने का भय बना रहता है। यदि बरसात के पूर्व इस अधूरे मार्ग को पूरा करा दिया जाता तो हम लोगों को काफी राहत मिलती। सुबह देर से डम्प कूड़ा उठने से होती है परेशानी मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्ग मोहल्ला सैय्यदवाड़ा में वैसे तो सफाईकर्मी सुबह सफाई का काम कर लेते हैं। साथ ही मोहल्ले के अंदर के कूड़ों को बाहर जाने वाले रास्ते के किनारे लाकर इकट्ठा कर देते हैं, लेकिन यहां से सुबह देर तक कूड़ा पड़ा रहने से मोहल्ले के लोगों को परेशान होना पड़ता है। खासकर जब तेज हवा चलते है तो जमा कूड़ा में से गंदी पन्नियां, कागज आदि इधर-उधर उड़कर फैलने लगते हैं, जिसे दुबारा समेटना काफी मुश्किल होता है। प्रधानमंत्री शहरी आवास का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश सैय्यदबाड़ा में अब भी ऐसे पात्र हैं जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। मोहल्ले की सुंदरी देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी, किशमती और सुमन आदि ने बताया पात्र होने के बावजूद अबतक हम लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। पक्का आवास के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं। पक्का आवास नहीं होने से हमें अपने परिवार के साथ गर्मी, जाड़ा और बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पात्रों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कराकर आवास मुहैया कराने की मांग की। बोले मोहल्लेवासी मोहल्ले के युवाओं के लिए खेल मैदान नहीं होने युवाओं की प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। ऐसे में मोहल्ले के नजदीक खेल मैदान सुरक्षित कर दिया जाता तो खेल में रुचि रखने वाले युवा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाते। - बुद्धिराम मोहल्ले में जाने वाले बदहाल मार्ग से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह टूट चुकी इंटरलाकिंग मार्ग के बीच से होकर निकलना महिला मरीजों के लिए काफी दुखदाई साबित होता है। - धर्मराज मोहल्ले से निकलने वाले कूड़े का उठान समय से नहीं होने से छुट्टा पशु कूड़े को आसपास फैला देते हैं। साथ ही तेज हवा के चलते इसमें पन्निया, कागज आदि उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। - मनीष कुमार जलनिकासी के लिए बनी नालियों की सफाई बराबर नहीं होने से नालियां बजबजा रहीं हैं और दुर्गंध उठ रही है। कई नालियां तो चोक हो गई हैं। अगर नियमित सफाई होती यह समस्या नहीं रहती। - राहुल मोहल्ले की समस्याएं जिम्मेदार दूर करना ही नहीं चाहते हैं। नागरिकों की परेशानी उनके हाल पर छोड़ दी जा रही है। कई स्थानों पर नालियां क्षतिग्रस्त हैं तो अधिकतर स्थानों पर पटिया गायब है। - मुखिया देवी गांव के अंदर बनी नालियों की सफाई नहीं होने और दवा का छिड़काव नहीं होने से इस समय मच्छरों की भरमार है। इनके काटने से अनेक प्रकार के रोग होने की सम्भावना रहती है। नालियों के सफाई के साथ ही दवा का छिड़काव जरूरी है। - बिफाई देवी वार्डवार ड्यूटी लगी है : अधिकारी नगर पंचायत के मोहल्लों में वार्डवार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभासद से प्रस्ताव लेकर बजट मिलने के बाद अधूरे और क्षतिग्रस्त मार्ग के साथ ही नालियों को दुरुस्त करा दिया जाएगा। - देवेश मिश्रा, ईओ, नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।