Review Meeting on Municipal Works Held in Mau ADM Issues Directives for Timely Completion शासन से स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsReview Meeting on Municipal Works Held in Mau ADM Issues Directives for Timely Completion

शासन से स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश

Mau News - मऊ में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका और नगर पंचायतों में मार्च तक कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। एडीएम ने स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने, संचारी रोग नियंत्रण,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 13 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
शासन से स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश

मऊ, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह मार्च तक नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कार्यालय में शनिवार को हुई। बैठक के दौरान समस्त निकायों द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन समस्त अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी ने की। एडीएम ने शासन से स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दृष्टिगत अपने संबंधित नगर पंचायतों में फागिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। इसके अलावा 15वां वित्त एवं स्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वंदन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। कूड़ा निस्तारण के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में कूड़ा निस्तारण एवं साफ-सफाई में लापरवाही न हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला में भूसा-चारा आदि के प्रबंध के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। गर्मी की दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।