Six Injured in Trailer Accident Near Gas Agency in Kopaganj ट्रेलर की चपेट में आने से छह घायल, चार गंभीर, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSix Injured in Trailer Accident Near Gas Agency in Kopaganj

ट्रेलर की चपेट में आने से छह घायल, चार गंभीर

Mau News - कोपागंज थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर की चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर की चपेट में आने से छह घायल, चार गंभीर

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र में शनिवार की मध्य रात्रि गैस एजेंसी के समीप फोरलेन पर एक ट्रेलर की चपेट में आकर छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए,जहां डॉक्टरों ने चार युवकों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाबत पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस एजेंसी के समीप फोरलेन पर एक चारपहिया वाहन खराब हो गया था। चारपहिया वाहन की मदद करने करने के लिए एक दूसरे चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल से लोग वहां पहुंचे। वाहन किनारे खड़ी करके उसमें आई खराबी को देखने लगे। करीब 12 बजे रात्रि को शहरोज की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर बाइक और खड़ी दोनों चारपहिया वाहनों में टक्कर मार दिया। इस घटना में दानिश पुत्र रिजवान निवासी वाजिदपुरा, अब्दुल वाहिद पुत्र सुल्तान निवासी दोस्तपुरा, पप्पू निवासी वाजिदपुरा, नूरालम पुत्र वसी अहमद निवासी वाजिदपुरा गम्भीर रुप से घायल हो गए। वहीं, मोहम्मद सालेह पुत्र जमशेद, मोहम्मद शेख पुत्र नेसार निवासी वाजिदपुरा को हल्की चोटे आई। सूचना पाकर थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को कोपागंज सीएचसी में लेकर आए। जहां डॉक्टर ने चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना के बाद ट्रेलर चालक मौका देखकर वहां से वाहन समेत फरार हो गया। इस घटना के बाबत पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।